saap ka sapna / सपने में साप देखना

saap ka sapna / सपने में साप देखना

saap ka sapna

साप एक ऐसा जीव है जो किसी के सामने आ जाये तो वह व्यक्ति भयभीत हुए बिना नहीं रह सकता क्यूंकि साप बहुत ही जहरीला जीव होता है। लेकिन सभी साप जहरीले नहीं होते।

रहस्य सपनों का ई बुक, सपनों के बारे में विस्तृत जानकारी

यदि हम सपनो की बात करे तो saap ka sapna क्या अर्थ रखता है ? क्या यह शुभ होता है या फिर अशुभ ?

saap ka sapna यह शुभ होगा या अशुभ यह सपने पर निर्भर करता है की आपने किस प्रकार का सपना देखा है। तो हम जानते है saap ka sapna किस परिस्थिति में क्या फल देता है।

यदि आप सपने में देखे की साप ने आप को काट लिया है तो यह शुभ संकेत नहीं है, यह सपना दर्शाता है कि आने वाले समय में आप किसी बीमारी का शिकार होने वाले है।

यदि आप ऐसा सपना देखे जिसमे साप ने आपको काट लिया है और आप डॉक्टर से इलाज करवा रहे है तो यह सपना दर्शाता है आने वाले समय में आपकी कामेक्षा पूरी होने वाली है। यह एक शुभ संकेत है।

सपने में बड़ा साप देखना यह एक अशुभ सपना होता है जो दर्शाता है कि आपके प्राणों पर कोई संकट आने वाला है जिससे आपकी मृत्यु भी हो सकती है।

यदि आप सपने में स्वयं को साप के साथ खेलता हुआ देखे तो यह सपना दर्शाता है आपकी संभोग करने या कामवासना पूरी करने की प्रबल इच्छा है।

यदि आप सपने में साप के दांत देखते है तो आप को सतर्क हो जाना चाहिये क्यूंकि यह सपना दर्शाता है कि आप का कोई नजदीकी, कोई विश्वसनीय आपको धोका देने वाला है।

यदि आप सपने में साप को मारते हुए देखे तो यह एक अच्छा सपना है जिसका अर्थ है आप आने वाले समय में अपने दुश्मनों पर विजय प्राप्त करने वाले है।

सपने में साप और नेवले को लड़ता हुआ देखना अशुभ माना जाता है। यह सपना दर्शाता है आपको किसी कारण से कोर्ट- कचहरी के चक्कर लगाने  पड़ सकते है।

सपने में साप को बिल में जाते देखना यह एक शुभ सपना होता है जिसका अर्थ है आपको अचानक धन प्राप्त होने वाला है।

वही यदि आप सपने में साप को बिल से बाहर आते हुए देखे तो यह सपना शुभ नहीं है क्यूंकि यह धन हानि को दर्शाता है।

यदि आप सपने में स्वयं को खुदाई करता हुआ देखे और वहा से साप निकले तो यह सपना धन प्राप्ति को दर्शाता है।

सपने में आपको सफ़ेद साप दिखे तो यह सपना बहुत ही शुभ होता है जो दर्शाता है आपको बहुत सारा धन प्राप्त होने वाला है।

यदि आप सपने में देखे कि साप ने आपको काट लिया है और आपकी मृत्यु हो गई है तो यह सपना आपके दीर्घायु होने को बताता है।

सपने में साप की पूंछ देखते है तो यह सपना दर्शाता है आपकी कोई इच्छा पूरी होने वाली है।

यदि आप सपने में देखे कोई साप आपके गले में लिपटा है तो यह एक अशुभ सपना है जो बताता है आप पर कोई संकट आने वाला है।

यदि आप सपने में स्वयं को साप को पकड़ते हुए देखे तो यह बहुत ही शुभ सपना होता है जो दर्शाता है आने वाले समय में आपको धन की प्राप्ति होगी साथ ही आपके शत्रुओ का अंत होने वाला है।

साप का काटना – बीमारी
साप के काटने के बाद डॉक्टर से इलाज कराना – काम इच्छा पूरी होना
बड़ा साप देखना – प्राणों पर संकट
साप के साथ खेलना – कामवासना की प्रबल इच्छा
साप के दांत देखना – विश्वासघात, धोखा मिलना
साप को मारते हुए देखना – दुश्मनों पर विजय
साप और नेवला का लड़ना – कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाना
साप को बिल में जाते देखना – अचानक धन लाभ
साप को बिल से बाहर आते देखना – धन हानि
खुदाई करने पर साप निकलना – धन प्राप्ति
सफ़ेद साप देखना – बहुत सारा धन प्राप्त होना
साप के काटने पर मृत्यु – दीर्घायु होना
साप की पूँछ देखना -कोई इच्छा पूरी होना
साप गले में लिपटा देखना – कोई संकट आना
साप को पकड़ना – धन लाभ, शत्रुओं का नाश 

यह भी पढ़े:-

सपने में साप देखने से होने वाले शुभ फल
सपने में शेर देखना
सपने में हाथी देखने का अर्थ
सपने में बंदर (Monkey) देखना
सपने में बिल्ली देखना