sapne me dahi khana / सपने में दही खाने का अर्थ ?
जब भी आप किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिये जाते है तो आपने घर के बड़ों को कहते सुना होगा दही खाकर जाना अच्छा होता है। प्राचीन काल से ही यह प्रथा चली आ रही है कि किसी विशेष कार्य के लिए जाते समय दही शक्कर खाकर जाते है। लेकिन जब सपनों की बात हो तब sapne me dahi khana इस सपने का क्या अर्थ होता है ? और इस सपने से किस प्रकार का फल प्राप्त होता है ?
स्वप्न शास्त्र के अनुसार sapne me dahi khana यह एक अच्छा सपना माना जाता है। यह सपना बताता है के निकट भविष्य में आपको धन लाभ प्राप्त होने वाला है अर्थात आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने वाला है।
वहीं sapne me dahi khana इस सपने का एक अर्थ और होता है और वो है सफलता प्राप्त होना। आने वाले भविष्य में किसी कार्य में आपको सफलता प्राप्त होने वाली है।
sapne me dahi khana – धन लाभ, सफलता प्राप्त होना।
यह भी पढ़े:-
सपने में जलेबी खाना
सपने में रोटी खाने का मतलब ?
सपनें में खीर खाने का अर्थ ?
सपने में पान खाना देखना
सपने में आइस क्रीम खाना