![]() |
Sapne Me Thappad Khana/Marna |
सपने में थप्पड़ खाना या मारना / Sapne Me Thappad Khana/Marna
वास्तविक जीवन में कई बार हमारे साथ ऐंसा होता है कि हमारे अंदर किसी के प्रति नाराजगी होती है या किसी इंसान का व्यवहार ऐंसा होता है कि हम उसे मारना चाहते है, कि जैसे ही वो दिखे हम उसे थप्पड़ मार दे। पर हम ऐंसा नहीं कर पाते क्योंकि हमें सामाजिक मर्यादा का ध्यान रखना पड़ता है। पर सपनों में कई बार ऐंसा होता है कि हम किसी को थप्पड़ मारते हुए देखते है या फिर कोई और हमें थप्पड़ मारते हुए दिखता है तो क्या ऐंसे सपनों का मतलब आपको पता होता है, यदि नहीं पता तो इसे पूरा पढ़े।
सपने में थप्पड़ मारना या मारते हुए देखना :
सपने में किसी को थप्पड़ मारना या किसी और को थप्पड़ मारते हुए देखना यह शुभ संकेत देने वाले सपने होते है, जिसका अर्थ होता है आने वाले समय में आपको कोई बड़ी सफलता मिलने वाली है। इस तरह से यह एक अच्छा सपना है।
सपने में थप्पड़ खाना :
जब आप सपने में देखते है कि किसी ने आपको थप्पड़ मारा है तो इस तरह के सपने शुभ नहीं होते। यह सपने संकेत करते है कि आप किसी बड़ी मुसीबत में फसने वाले है। ऐंसे सपने जब दिखे तो सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि सपने भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में पहले ही हमें आगाह कर देते है।
यह भी पढ़े:-
➤ सपने में तैरना
➤ सपने में तेल गिरना
➤ सपने में दावत खाना
➤ सपने में संभोग देखना
➤ सपने में मोबाइल का टूटना