![]() |
Sapne Me Shadi Fix Hona |
सपने में शादी फिक्स होना / Sapne Me Shadi Fix Hona
हर किसी की तमन्ना होती है कि उसकी शादी हो और उसे प्रेम करने वाला साथी उसके जीवन में आये। कई बार हम ऐसे सपने देखते है जो हमें इसी तरह का संकेत करते है। इसी तरह का एक सपना होता है सपने में शादी फिक्स होना (Sapne Me Shadi Fix Hona) क्या आप जानते है इस सपने का क्या अर्थ होता है। यहां हम इस बारे में ही जानकारी दें रहें है।
सपने में खुद की शादी फिक्स होना एक शुभ सपना होता है जो संकेत करता है कि आपको कोई अच्छी खबर मिलने वाली है। यह खबर किसी भी तरह की हो सकती है हो सकता है आपकी नौकरी लगने वाली हो, या आपको नौकरी में प्रमोशन मिलने वाला हो, यदि आपका कोई रिजल्ट आने वाला है तो उसमें भी आपको खुशखबरी मिल सकती है, और यह भी संभव है कि आपको शादी से जुडी कोई अच्छी खबर मिलने वाली है। इस तरह से यह अच्छा सपना है।
यह भी पढ़े:-
सपने में संभोग देखना
सपने में खुद की या किसी की शादी देखना
सपने में मंगलसूत्र देखना
सपने में सोना देखना
सपने में शादी टूटते देखना