सपने में माता काली को देखना / Sapne Mein Mata Kali Ko Dekhna

सपने में माता काली को देखना / Sapne Mein Mata Kali Ko Dekhna
Sapne Mein Mata Kali Ko Dekhna

सपने में माता काली को देखना / Sapne Mein Mata Kali Ko Dekhna

विज्ञान का मानना है कि जो सपने हमें रात को सोते समय आते है वो दिन भर हमारे मन में जो चल रहा होता है उस वजह से आते है लेकिन धर्म की माने तो सपने हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में पहले ही सूचना दे देते है।

 

रहस्य सपनों का ई बुक, सपनों के बारे में विस्तृत जानकारी

अक्सर हम कई तरह के सपने देखते है जिनमें एक सपना होता है सपने में माता काली को देखना / Sapne Mein Mata Kali Ko Dekhna . यह सपना शुभ होता है या अशुभ और इसका क्या अर्थ होता है जानते है इस पोस्ट में।

यह भी पढ़े :-  सपने में भगवान देखने का अर्थ

अलौकिक शक्तियों का मिलना :

ऐसा माना जाता है कि सपने में यदि माता काली के दर्शन होते है तो सपना देखने वाले को अलौकिक शक्तियाँ प्राप्त हो सकती है। सपने में माता काली के वास्तविक स्वरुप का दर्शन होता है तो ऐसा सपना आपके अंदर के डर और जीवन की परेशानियों को दर्शाता है।
यह भी पढ़े :-  सपने में किसी कन्या को देखना

 

अशुरों का वध करते देखना :

सपने में यदि माता काली अशुरों का वध करते दिखे तो यह सपना संकेत करता है कि आप अपने जीवन की सभी परेशानियों का सामना करने में सक्षम है। किसी भी प्रकार की समस्या आपके जीवन में आ जाये आप उसको हल कर सकते है। इस तरह से यह अच्छा सपना है जो आपकी क्षमता को दर्शाता है।

शत्रुओं पर विजय :

सपने में माता काली को देखना ( Sapne Mein Mata Kali Ko Dekhna) यह सपना संकेत करता है कि आने वाले समय में आप अपने सभी शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने वाले है इस तरह से यह बहुत ही अच्छा सपना है।

सपने में माता काली की फोटो देखना :

सपने में माता काली की फोटो देखना यह सपना संकेत करता है कि आपका सभी कार्यो में मंगल ही होगा। इस तरह से यह शुभ सपना है।

 

सपने में माता काली की मूर्ति देखना :

सपने में माता काली की मूर्ति देखना यह एक शुभ सपना है जो संकेत करता है कि आपके परिवार के सभी संकट दूर होने वाले है।

सपने में माता दुर्गा को देखना :

यदि आप सपने में माता दुर्गा को देखते है तो यह बहुत ही शुभ सपना होता है जो संकेत करता है कि यदि आप को कोई बीमारी है तो वो ठीक होने वाली है साथ ही आपके सभी शत्रुओं का भी अंत होने वाला है। यह सपना यह भी संकेत करता है कि यदि आपका कोर्ट में कोई केस चल रहा है तो उसमें भी आपको विजय प्राप्त होने वाली है। इस तरह से यह बहुत ही अच्छा सपना है।

सपने में माता लक्ष्मी को देखना :

सपने में माता लक्ष्मी को देखना बहुत ही शुभ सपना होता है जो संकेत करता है कि आने वाले समय में आपको धन लाभ होने वाला है और आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने वाला है।

 

सपने में माता पार्वती को देखना :

सपने में माता पार्वती को देखना यह सपना संकेत करता है कि आपको जिस कार्य में सफलता नहीं मिल रही थी उस कार्य में आपको सफलता मिलने वाली है और वो कार्य आसानी से पूरा होने वाला है। इस तरह से यह शुभ सपना है।