सेतुबंधासन और उसके लाभ / Setu Bandhasana And Benefits Of Setu Bandhasana In Hindi

सेतुबंधासन और उसके लाभ / Setu Bandhasana And Benefits Of Setu Bandhasana In Hindi

सेतुबंधासन और उसके लाभ / Setu Bandhasana And Benefits Of Setu Bandhasana In Hindi

इस आसन को करते समय हमारी आकृति सेतु या पुल के सामान हो जाती है इस कारण इस आसन को सेतुबंधासन कहा जाता है।
यह भी पढ़े :- वीरभद्रासन की विधि, लाभ वा सावधानियाँ

 सेतुबंधासन की विधि / Setu Bandhasana Steps In Hindi:

➤ इस आसन को करने के लिए सबसे पहले योग मेट बिछाकर पीठ के बल लेट जाये।
➤ अब अपने दोनों पैरों के घुटनों को मोड़कर पंजो को नितम्बों के पास रखें साथ ही दोनों पैरों के पंजों के बीच थोड़ा अंतर बनाये रखें।
➤ अपने दोनों हाथों को जमीन पर सीधा रखें और हाथों की हथेलियाँ जमीन की दिशा में होनी चाहिए।
➤ अपने सिर, हाथों और पैरों को उसी स्थिति में रखते हुए अपने नितम्बों को ऊपर उठाने का प्रयास करें और जितना हो सके उतना उन्हें ऊपर उठाये।
➤ अब कुछ देर तक इस स्थिति में रुके और कुछ देर बाद वापस सामान्य स्थिति में आ जाये।
➤ सेतुबंधासन करने से पहले मार्जरीआसन, भुजंगासन, गरुणासन और बालासन करना चाहिए और सेतुबंधासन के बाद सर्वांगासन करना चाहिए।
यह भी पढ़े :- धनुरासन की विधि लाभ (फायदे) व सावधानियाँ

सेतुबंधासन के लाभ / Setu Bandhasana Benefits In Hindi:

➤ सेतुबंधासन करने से कमर दर्द में राहत मिलती है।
➤ यह आसन पेट की अतिरिक्त चर्बी को कम करता है।
➤ सेतुबंधासन करने से पीठ की मांसपेशियाँ मजबूत होती है और यदि पीठ में किसी प्रकार का दर्द हो तो उसमें भी आराम मिलता है।
➤ इस आसन को करने से तनाव कम होता है और मन शांत होता है।
➤ सेतुबंधासन थॉयरॉइड से संबंधित समस्याओं को भी दूर करता है।
➤ इस आसन के नियमित अभ्यास से पाचन शक्ति बढ़ती है।
➤ सेतुबंधासन महिलाओं की मासिक धर्म से संबंधित समस्याओं को भी दूर करता है।
➤ हाई ब्लड प्रेशर, साइनस और अस्थमा के रोगियों के लिए भी सेतुबंधासन लाभदायक होता है।
यह भी पढ़े :- नौकासन (नावासन) योग की विधि, लाभ व सावधानियाँ

सेतुबंधासन की सावधानियाँ / Setu Bandhanasana Precautions In Hindi:

➤ किसी भी आसन को करते समय अपनी क्षमता के अनुसार ही जोर लगाना चाहिए।
➤ पीठ में या गर्दन में किसी प्रकार का दर्द होने पर सेतुबंधासन नहीं करना चाहिए।

सेतुबंधासन और उसके लाभ वीडियो देखें


यह भी पढ़े :-

पवनमुक्तासन की विधि, लाभ (फायदे) व सावधानियाँ
हलासन की विधि, लाभ व सावधानियाँ
पश्चिमोत्तासन की विधि, लाभ व सावधानियाँ
उत्कटासन की विधि, लाभ व सावधानियाँ
भुजंगासन की विधि, लाभ व सावधानियाँ
पादहस्तासन या उत्तानासन की विधि, लाभ व सावधानियाँ
पर्वतासन या अधोमुख श्वान आसन की विधि लाभ व सावधानियाँ
सूर्यनमस्कार क्या है ? सूर्यनमस्कार की विधि, लाभ व सावधानियाँ
बद्धकोणासन या तितली आसन की विधि, लाभ व सावधानियाँ
शवासन की विधि, लाभ व सावधानियाँ