![]() |
Sapne Me Cockroach Dekhna |
सपने में कॉकरोच देखना / Sapne Me Cockroach Dekhna
अक्सर नींद में जो सपने हमें दिखते है उन सपनों का शुभ या अशुभ फल हमें मिलता है। अगर एक साथ शुभ और अशुभ सपने हमें दिखते है तो हमें केवल शुभ सपनों का फल ही प्राप्त होता है। इस पोस्ट में हम सपने में कॉकरोच देखना कैसा सपना होता है इस बारे में जानकारी दें रहें है।
सपने में कॉकरोच देखना यह सपना संकेत करता है कि आप गलत संगती में है। हो सकता है के जिनलोगों के साथ आपकी मित्रता है उन्हें नशे की या शराब की या जुआ खेलने की लत हो इसलिए आपको ऐसे लोगों से दूर हो जाना चाहिए नहीं तो ऐसे लोगों की संगती आपकी संपत्ति और जीवन को ख़राब कर देगी।
अगर आपको भी शराब या जुआ खेलने की लत लगी है तो आपको इस आदत को सुधार लेना चाहिए नहीं तो यह आदत आपका जीवन बर्बाद कर देगी।
यह भी पढ़े:-
➤ सपने में घोड़ा देखना
➤ सपने में चूहा देखना
➤ सपने में बिल्ली देखना
➤ सपने में बंदर (Monkey) देखना
➤ सपने में शेर देखना