सपने में स्पाइडर देखना / Sapne Me Spider Dekhna

सपने में स्पाइडर देखना / Sapne Me Spider Dekhna
Sapne Me Spider Dekhna

सपने में स्पाइडर देखना / Sapne Me Spider Dekhna

सपनों की दुनिया रहस्यपूर्ण होती है जिसमें हमें कई तरह के सपनें दिखते है। इन सपनों में हम जंगली जानवर से लेकर पालतू जानवर तक सपने में देखते है। 


सपनों में जरूरी नहीं होता कि अच्छा सपना दिखने का अच्छा और बुरा सपना दिखने का बुरा अर्थ निकलता है, हो सकता है कि अच्छे सपने का बुरा और बुरे सपने का अच्छा अर्थ निकलता हो। इस पोस्ट में हम सपने में स्पाइडर (मकड़ी) देखना किस तरह का सपना होता है इस बारे में जानकारी दें रहें है।

सपने में मकड़ी देखना शुभ संकेत देने वाला सपना होता है जो संकेत करता है कि आपका भाग्य अच्छा है और आपको धन की प्राप्ति होने वाली है। इस तरह से यह अच्छा सपना है। इस सपने का एक अर्थ और निकलता है कि आप अपने को दूसरों से अलग महसूस करते है। साथ ही यदि आप सपने में मकड़ी को जाल बुनते देखते है तो यह सपना संकेत करता है कि आपको जल्द ही आपके कार्यो के लिए प्रशंसा मिलने वाली है।

सपने में मकड़ी को दीवार पर चढ़ता देखना यह सपना संकेत करता है कि आपकी कोई इच्छा जल्द ही पूरी होने वाली है। लेकिन यदि मकड़ी ऊपर से आपकी तरफ आ रही है तो यह सपना संकेत करता है कि आप किसी रिश्ते को बनाये रखना चाहते है लेकिन आप ऐसा नहीं कर सकते।

यह भी पढ़े:-

सपने में कॉकरोच देखना
सपने में पिग देखना
सपने में घोड़ा देखना
सपने में चूहा देखना
सपने में बिल्ली देखना

Leave a Comment