
Sapne Me Mandir Ki Safai Karna
सपने में मंदिर की सफाई करना | Sapne Me Mandir Ki Safai Karna

नींद में हमें जो सपने आते है उनका सही अर्थ जानकर हमें भविष्य में जो घटित होने वाला है उसका पहले से ही आभास हो जाता हैं। इसलिए नींद में देखे गए सपनों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
कई बार सपने में हमें मंदिर दिखता है तो कभी सपने में हम भगवान को देखते हैं, इन सपनोंका अपना शुभ और अशुभ संकेत होता हैं। लेकिन जब सपने में मंदिर की सफाई करना देखते है तो यह सपना हमें क्या संकेत करता हैं, और इसका क्या शुभ और अशुभ फल होता हैं।
सपने में मंदिर की सफाई करना देखना यह सपना संकेत करता है कि आने वाले समय में आपके घर, परिवार, नौकरी या व्यवसाय में जो परेशानियाँ है उनका अंत होने वाला हैं लेकिन आपको समझदारी से निर्णय लेने होंगे।
सपने में मंदिर की सफाई करना देखना इस सपने का एक अर्थ यह भी है कि आपकी आंतरिक शुद्धि होने वाली है जिससे आपके मन में पवित्रता आएगी। इस तरह से यह शुभ सपना हैं।
यह भी पढ़े:-
➤ सपने में माता काली को देखना
➤ सपने में माता दुर्गा को देखना
➤ सपने में माता लक्ष्मी को देखना
➤ सपने में माता पार्वती को देखना
➤ सपने में रामजी को देखना
➤ सपने में हनुमान जी को देखना
➤ सपने में सरस्वती माता को देखना