
Sapne Mein Kisi Apne Ki Mrityu Dekhna
सपने में किसी अपने की मृत्यु देखना | Sapne Mein Kisi Apne Ki Mrityu Dekhna

जब हम कभी किसी अपने की मृत्यु की खबर सुनते है तो हमें बहुत दुःख होता है, क्योंकि जो एक बार चला जाता है हम फिर उससे नहीं मिल पाते है।
जब कभी हम सपने में किसी अपने की मृत्यु देखते है तो ऐसे सपने हमें डरा देते है, क्योंकि हम अपने उस प्रियजन से फिर कभी नहीं मिल पायेंगे और ना ही कभी बात कर सकेंगे।
सपने में किसी अपने की मृत्यु देखना कैसा सपना होता है, और इस सपने का शुभ या अशुभ क्या फल होता है, इस बात को जाने बिना हमें कुछ भी तय नहीं करना चाहिए।
सपने में किसी अपने की मृत्यु देखना शुभ सपना होता है जो संकेत करता है कि आपने सपने में जिस किसी की मृत्यु देखी है उसकी आयु लम्बी है। अभी उसे बहुत लम्बी उम्र तक जीना हैं। इस तरह से यह बहुत ही अच्छा सपना हैं।
सपने में किसी रोगी की मृत्यु देखना भी शुभ सपना होता है, जो संकेत करता है कि जिस रोगी की आपने मृत्यु देखी है वो जल्द ही स्वस्थ होने वाला हैं।
यह भी पढ़े:-
➤ सपने में खुद को बीमार देखना
➤ सपने में अपने प्रेमी को देखना
➤ सपने में हसना देखना
➤ सपने में पुराना प्रेमी देखना
➤ सपने में मंदिर देखना