
Sapne Me Anjeer Dekhna Kaisa Hota Hai
सपने में अंजीर देखना कैसा होता हैं | Sapne Me Anjeer Dekhna Kaisa Hota Hai

कई बार सपने में हमें काजू, बादाम, किशमिश दिखती है तो कभी सपने में हमें अंजीर भी दिखती हैं। अंजीर खाने से स्वास्थ्य को लाभ होता हैं। जब सपने में हमें अंजीर दिखती है तो हमारे मन में सवाल जरूर आता है कि सपने में अंजीर देखना कैसा होता हैं ?
यह भी पढ़े: सपने में अखरोट देखना कैसा होता हैं
सपने में अंजीर देखना (Sapne Me Anjeer Dekhna)
यदि कोई व्यक्ति सपने में हरे रंग की अंजीर पेड़ से तोड़कर खाता है तो यह सपना संकेत करता है कि आपको धनलाभ होने वाला हैं। यदि यही सपना किसी अविवाहित पुरुष को आता है तो यह सपना संकेत करता है कि उसकी शादी अच्छे और अमीर परिवार में होने वाली हैं। यदि यही सपना किसी महिला को आता है तो यह सपना संकेत करता है कि उसकी शादी किसी समझदार और उसे प्यार करने वाले पुरुष से होने वाली हैं।
सपने में सूखी अंजीर देखना
सपने में सूखी अंजीर देखना हानि का सूचक माना जाता हैं। आने वाले समय में आपको कोई नुकसान होने वाला हैं।
यह भी पढ़े: सपने में बादाम देखना कैसा सपना होता है
सपने में अंजीर मिलना
यदि आप सपने में देखते है कि आपको कोई अंजीर दे रहा है और वो सूखी है तो यह सपना संकेत करता है कि आप सपने में अंजीर देने वाले व्यक्ति की बजह से नुकसान उठाने वाले हैं। इस सपने को देखने के बाद आपको उस व्यक्ति से संभलकर रहना चाहिए।
सपने में पीली अंजीर देखना
यदि आप सपने में पीली अंजीर देखते है तो यह सपना संकेत करता है कि आप आने वाले समय में बीमार होने वाले हैं। इस सपने को देखने के बाद आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए।
यह भी पढ़े: सपने में किशमिश देखना कैसा सपना होता हैं
सपने में मीठी अंजीर देखना
यदि आप सपने में हरी और मीठी अंजीर देखते है तो यह सपना संकेत करता है कि आपको आने वाले समय में लाभ होने वाला हैं।
यह भी पढ़े:-
➤ सपने में काजू देखना कैसा सपना होता हैं
➤ सपने में चमगादड़ देखना कैसा सपना होता हैं
➤ सपने में खरबूजा देखना कैसा होता है
➤ सपने में आंवला देखना कैसा होता हैं
➤ सपने में केला देखना क्या होता हैं