![]() |
Sapne Mein Police Ko Dekhna Kaisa Sapna Hota Hai |
सपने में पुलिस को देखना कैसा सपना होता हैं | Sapne Mein Police Ko Dekhna Kaisa Sapna Hota Hai
स्वप्न विज्ञान की माने तो सपने हमें भविष्य में होने वाली अच्छी-बुरी घटनाओं के बारे में पहले ही सचेत कर देते है, इसलिए सपनों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
कई बार सपने में हमें पुलिस दिखती हैं। पुलिस को आमतौर पर देखकर हम डर जाते है क्योंकि पुलिस वहाँ होती है जहाँ कोई अपराध हुआ होता हैं। सपने में पुलिस देखने के बाद हमारे मन में सवाल आता है कि सपने में पुलिस को देखना कैसा सपना होता हैं ?
यह भी पढ़े: सपने में एग्जाम देना कैसा सपना होता है
सपने में पुलिस को देखना (Sapne Mein Police Ko Dekhna)
यह सपना संकेत करता है कि आप अपने जीवन में नियमों का पालन करना चाहते है लेकिन कुछ कारणों से ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। इस सपने का एक अर्थ यह भी होता है कि आप कुछ बुरा करने का सोच रहे है जो अपराध की श्रेणी में आता है, जिस वजह से आपको कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ सकते है। इस तरह यह सपना हमें सचेत करता है कि हमें कोई भी गैरकानूनी काम नहीं करना चाहिए।
सपने में पुलिस से बचकर भागना देखना
यदि आप सपने में पुलिस से बचकर भागना देखते है तो यह सपना संकेत करता है कि आपको कठिन परिश्रम करने के बाद ही सफलता मिलने वाली हैं। इस तरह से यह सपना सफलता का सूचक होता हैं।
यह भी पढ़े: सपने में मिटटी देखना कैसा सपना होता हैं
सपने में पुलिस से छिपना देखना
सपने में पुलिस से छिपना देखना अच्छा सपना होता हैं। यह सपना संकेत करता है कि आपका रुका हुआ धन मिलने वाला हैं। आपने किसी को उधार दिया हो या निवेश किया हो और आपको धन वापस नहीं मिल रहा था या अटक गया था तो अब आपका धन आपको वापस मिलने वाला हैं।
सपने में पुलिस से डरना
यदि आप सपने में देखते है कि आप पुलिस से डर रहे है तो यह सपना संकेत करता है कि आने वाले समय में आप किसी ताकतबर या अपराधी के दबाव की वजह से अपने निर्णय नहीं ले सकेंगे और उस अपराधी के दबाव में आपको अपने निर्णय लेने होंगे। यदि यही सपना किसी महिला को आता है तो यह सपना संकेत करता है कि आने वाले समय में आपको घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ सकता हैं।
यह भी पढ़े: सपने में कटहल देखना कैसा सपना होता हैं
सपने में पुलिस को पीछा करते देखना
यदि आप सपने में देखते है कि पुलिस आपका पीछा कर रही है तो यह सपना संकेत करता है कि आपको अपने गुस्से और व्यवहार पर नियंत्रण रखना चाहिए। यदि आप अपने गुस्से पर नियंत्रण नहीं करते तो आपको कोई बड़ा नुकसान हो सकता हैं।
सपने में पुलिस में भर्ती होना देखना
यदि आप सपने में देखते है कि आप पुलिस में भर्ती हुए है तो यह सपना संकेत करता है कि आने वाले समय में आप जो कार्य करेंगे उससे आपको बहुत लाभ होगा साथ ही दूसरे लोगों को भी लाभ होगा। यदि आप स्वयं को पुलिस की वर्दी में देखते है तो यह सपना संकेत करता है कि आपको एक बड़ी टीम का नेत्रत्व करने का मौका मिलने वाला हैं।
यह भी पढ़े: सपने में रुपए देखना कैसा सपना होता हैं
यदि आप सपने में देखते है कि आपके परिवार से कोई पुलिस में भर्ती हुआ है तो यह सपना संकेत करता है कि आपको समाज में बहुत मान-सम्मान मिलने वाला हैं।
यह भी पढ़े:-
➤ सपने में लीची देखना कैसा सपना होता है
➤ सपने में गोल्ड देखना कैसा सपना होता है
➤ सपने में केकड़ा देखना कैसा सपना होता हैं
➤ सपने में दुर्गा माँ को देखना
➤ सपने में पौधे लगाना कैसा होता है